झारखंड

लोहरदगा पंचायत चुनाव : किस्को और पेशरार में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

सभी पोलिंग पार्टियों के साथ उनके सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे

लोहरदगा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के प्रथम चरण के तहत किस्को एवं पेशरार प्रखण्ड में दिनांक 14 मई को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को कुल 150 पोलिंग पार्टियां (Polling Parties) समाहरणालय परिसर से रवाना हो गईं। सभी पोलिंग पार्टियों के साथ उनके सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे।

इस मौके उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा ब्रीफिंग में सभी पोलिंग पार्टियों को ससमय मतदान प्रारंभ कराने, मतदान की प्रक्रिया त्रुटिरहित संपन्न कराने, निरंतर अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहने, मतदान की प्रक्रिया लगातार जारी रखने समेत अन्य निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार द्वारा सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए। प्रथम चरण का मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा जो 3 बजे अपराह्न तक चलेगा।

17 मई को प्रातः 08 बजे से कृषि बाजार प्रांगण, लोहरदगा में होगी

किस्को प्रखण्ड में 109 और पेशरार प्रखण्ड में 62 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। किस्को प्रखण्ड में कुल 40,802 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष-20,473 और महिला-20,329 हैं।

पेशरार प्रखण्ड में कुल 20,608 मतदाता हैं जिनमें पुरूष-10,657 और महिला-9,951 हैं। किस्को प्रखंड में 21 और पेशरार प्रखंड में 08 क्लस्टर बनाये गए हैं।

प्रथम चरण की मतगणना 17 मई को प्रातः 08 बजे से कृषि बाजार प्रांगण, लोहरदगा में होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker