Patients Suffering from HIV AIDS are Getting Pension: HIV AIDS पीड़ित व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) का लाभ दिया जा रहा है।
उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समन्वय बनाकर HIV AIDS पीड़ित व्यक्तियों को पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत (Nitish Kumar Nishant) ने बताया कि जिले में 473 एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्तियों को प्रतिमाह एक हजार रुपये पेंशन राशि का भुगतान किया जा रहा है।
कोडरमा प्रखण्ड के 80 पीड़ितों को दिया जा रहा है पेंशन
पिछले एक वर्ष में 101 नये HIV AIDS पीड़ित व्यक्तियों को इस योजना से आच्छादित किया गया है। पेंशन राशि लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है। विशेष बात यह कि लाभुकों की पहचान उजागर नहीं की जाती है एवं गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखा जाता है।
वर्तमान में कोडरमा प्रखण्ड के 80 पीड़ितों को पेंशन दिया जा रहा है। इसी प्रकार चन्दवारा प्रखण्ड में 65, डोमचाँच प्रखण्ड में 38, नगर पंचायत डोमचांच में 08, जयनगर प्रखण्ड में 134, मरकच्चो प्रखण्ड में 79, सतगावाँ प्रखण्ड में 27, नगर पंचायत कोडरमा में 20 एवं नगर परिषद झुमरी तिलैया में 22 पीड़ितों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।