Attempt to Burn Arvind Kejriwal Alive: दक्षिण दिल्ली में आज ग्रैटर कैलाश इलाके में पदयात्रा (Padyatra) के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर एक शख्स ने लिक्विज फेंकने की कोशिश की। इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने हमले को लेकर बड़ा दावा किया है।
केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश
आप के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाद (Saurabh Bhardwad) ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश हुई है। जिस शख्स ने केजरीवाल पर लिक्विड फेंका, उसके एक हाथ स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस थी। वह स्प्रिट फेंकने में कामयाब हुआ लेकिन माचिस से जला नहीं सका। यह स्प्रिट केजरीवाल जी और मुझ पर गिरी।
उन्होंने कहा, आज दिल्ली के बीचोबीच अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश हुई। यह बहुत गंभीर बात है। जब से अरविंद केजरीवाल ने पदयात्रा शुरू की है, BJP को नींद आना बंद हो गई है। उन्हें तीसरी बार दिल्ली में हार दिखाई दे रही है। ऐसे में BJP बेइमानी पर उतर आई है।