Mithun Chakraborty in Jharkhand : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के प्रथम चरण के लिए आज यानि सोमवार से चुनाव प्रचार (Election Campaign) थम जाएगा।
चुनावी मैदान में उतरी सभी पार्टियों ने अब प्रचार के अंतिम दौर में अपनी सारी ताकत झोंक दी है। स्टार प्रचारक लगातार जनसभाएं संबोधित कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बहरागोड़ा (Bahragoda) के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के पास स्थित मिडिल स्कूल मैदान, मानुसमुनिया में दोपहर 12 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये जानकारी प्रदेश BJP की ओऱ से दी गयी है।
चक्रवर्ती घाटशिला विधानसभा के सर्कस ग्राउंड दाहीगोड़ा में दोपहर 1:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं चक्रवर्ती पोटका विधानसभा में दोपहर 3:30 बजे से रोड शो (Road Show) भी करेंगे।