Jharkhand Assembly: गवर्नर के अभिभाषण पर अपनी राय रखते हुए गांडेय विधानसभा क्षेत्र की झामुमो विधायक कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार अपनों की सरकार है।
अबुआ सरकार (Abua Government) झारखंड को समर्पित है। गवर्नर के अभिभाषण में इच्छाशक्ति है, जो खुशहाली देने वाली है। एक-एक शब्द को धरातल पर उतारेंगे। जनादेश महागठबंधन को मिला है।
जनता को क्रांतिकारी योजनाओं का सीधे लाभ मिलेगा
जनता को क्रांतिकारी योजनाओं (Revolutionary Plans) का सीधे लाभ मिलेगा। केंद्र की योजनाओं में राज्य के गरीब-गुरबों की चिंता नहीं है। किसानों का ऋण माफ किया गया है। झारखंड में JMM की अपनी पहचान रही है।
यह राज्य JMM की उपज है। 2024 के विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आदिवासी-मूलवासियों सहित समाज के सभी वर्गों का जनादेश है।