Bokaro News: स्टील निर्माता कंपनी BMW इंडस्ट्रीज झारखंड के बोकारो में ₹803 करोड़ के निवेश से 0.5 मिलियन टन क्षमता वाली नई कोल्ड रोलिंग यूनिट स्थापित करने जा रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक हर्ष बंसल ने बताया कि यह निवेश सरकार की PLI (Production Linked Incentive) स्कीम फॉर स्पेशियलिटी स्टील के तहत किया जा रहा है।
यह कदम BMW इंडस्ट्रीज की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को 2.5 मिलियन टन तक बढ़ाएगा और हाई-एंड स्टील प्रोडक्ट्स की पेशकश को मजबूत करेगा।
बोकारो में बनेगा अत्याधुनिक प्लांट
2021 में इस्पात मंत्रालय द्वारा शुरू की गई ₹6,322 करोड़ की PLI स्कीम का मकसद देश में वैल्यू-एडेड स्टील ग्रेड्स का उत्पादन बढ़ाना और भारतीय स्टील इंडस्ट्री को टेक्नोलॉजी के मामले में ग्लोबल लेवल पर अपग्रेड करना है।
बोकारो में बनने वाला यह प्लांट कलर-कोटेड मटेरियल्स और एडवांस्ड अलॉय/नॉन-अलॉय कोटेड प्रोडक्ट्स का उत्पादन करेगा, जो इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन, ऑटोमोबाइल, रिन्यूएबल एनर्जी और डिफेंस सेक्टर्स में यूज होंगे।
कब शुरू होगा उत्पादन?
हर्ष बंसल ने बताया कि कलर-कोटेड प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन चालू वित्त वर्ष (2025-26) की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2025) से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि रेवेन्यू चौथी तिमाही से आएगा।
एडवांस्ड नॉन-अलॉय कोटेड प्रोडक्ट्स का उत्पादन FY27 की पहली तिमाही से शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट में ₹500 करोड़ का कर्ज और बाकी internal accruals से फंड किया जाएगा।