Jharkhand News: बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी स्थित जोलहाडीह गांव में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। DVC के 132 केवी ट्रांसमिशन टावर पर 35 वर्षीय मजदूर विजय सोरेन का शव 120 फीट की ऊंचाई पर लटका मिला।
शव को उतारने के लिए विधायक श्वेता सिंह के निर्देश पर बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए तेनुघाट अस्पताल भेज दिया Lord Krishna Hospital में भेज दिया।
विजय सोरेन धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव का निवासी था। वह पिछले एक साल से अपने ससुराल जोलहाडीह में रहकर मजदूरी कर रहा था। परिजनों और ग्रामीणों ने किसी दुश्मनी की संभावना से इनकार किया है।
चास मुफस्सिल थाना के सब-इंस्पेक्टर सोरेन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।