बुंडू में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने युवक को घसीटा, मौके पर मौत

0
39
Tragic Road Accident in Bundu
#image_title
Advertisement

Tragic Road Accident in Bundu: रांची के बुंडू थानांतर्गत NH-33 टाटा-रांची मार्ग पर आज शनिवार को तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत (Death) हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मारी और लगभग 800 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। गंभीर चोटों के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बुंडू के टांगरटोली गांव के निवासी के रूप में की गई है।

वहीं दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम (Jam on the Road) लगाकर मुआवजे की मांग की। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात बाधित हो गया।

विधायक ने दिलाई सहायता

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा (Vikas Kumar Munda) ने प्रशासन और अपने प्रतिनिधियों को मौके पर भेजा। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया।मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी वाहन चालक और वाहन का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।