Jharkhand Central University: रांची के केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (CUJ) के चेड़ी-मनातू परिसर में स्थित महिला छात्रावास के पास बाहरी मनचलों द्वारा आए दिन अश्लील हरकतें किए जाने का मामला सामने आया है।
इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) को विद्यार्थी चेतना संघ के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बाहरी लड़के महिला छात्रावास के मुख्य गेट के पास अश्लील हरकतें करते हैं, जिनमें से कुछ की तस्वीरें भी खींची गई हैं। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने परिसर की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी निर्माण को अनिवार्य बताया। इसके अलावा, उन्होंने मृतक कमाऊ सदस्य के बच्चों के लिए फ्रीशिप योजना लागू करने, छात्र संघ का गठन अनिवार्य करने, पूरे परिसर में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने, एक विश्वविद्यालय-एक छात्रावास शुल्क नीति लागू करने, और सभी छात्राओं के लिए शत-प्रतिशत हॉस्टल सुविधा सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ये मांगें लंबे समय से लंबित हैं, और विश्वविद्यालय प्रशासन को इन्हें तुरंत लागू करना चाहिए।