झारखंड

चाईबासा में नक्सलियों ने लगाए बैनर और पोस्टर

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल (Naxal) प्रभावित क्षेत्र कराईकेला थाना की हुडंगदा, नकटी, कराईकेला समेत विभिन्न क्षेत्रों में नक्सली संगठन ने बैनर एवं पोस्टरबाजी (Banners and Posters) किया हैं।

बैनर में माओवादियों (Maoists) ने तमाम शहीद योद्धाओं को लाल सलाम कहा है। साथ ही शहीदों के अरमानों को पूरा करने का निर्णय लिया है।

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल

शहीदों के बलिदान को ऊंचा उठाने समेत पुलिस के खिलाफ पोस्टर में लिखा गया है। सूचना मिलने के बाद कराईकेला पुलिस ने शुक्रवार सुबह घटनास्थल पहुंचकर बैनर और पोस्टर को जब्त (seized) कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि बंदगांव प्रखंड में नक्सली गतिविधि काफी अधिक है। यह क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। यहां नक्सली खुलेआम किसी भी घटना को अंजाम देकर पुलिस को बराबर चुनौती देते रहते हैं।

कराईकेला थाना से महज एक किमी की दूरी में NH-75 मुख्य मार्ग चांदनी चौक में नक्सलियों (Naxalites) ने बैनर और पोस्टर लगाकर पुलिस को खुली चुनौती (Open Challenge) दी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker