स्नैचरों का आतंक, रांची में दिनदहाड़े महिला के गले से उड़ाया सोने का हार

News Update
2 Min Read
2 Min Read
#image_title

Terror Of Snatchers : शहर में Snatcher का आतंक बढ़ता जा रहा है। शनिवार को  Lower Bazar थाना क्षेत्र के पत्थलकुदवा बेक रोड निवासी शालिनी केरकेट्टा से बाइक सवार  थाना क्षेत्र के पत्थलकुदवा बेक रोड निवासी शालिनी केरकेट्टा से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े उनके गले से सोने का हार छीन लिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

कैसे हुई वारदात?

शालिनी केरकेट्टा ने बताया कि वह शनिवार सुबह करीब 10 बजे Ursuline Working Hostel जा रही थीं। जैसे ही वह संत ओलेविस स्कूल के पास पहुंचीं, दो बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने का हार छीन लिया और मिशन चौक की ओर फरार हो गए। शालिनी ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश तेजी से भाग निकले।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता ने लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि छीने गए सोने के हार की कीमत करीब 35 हजार रुपये थी। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।

शहर में बढ़ रही स्नैचिंग की घटनाएं

रांची में लगातार स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आम नागरिकों में डर का माहौल है। पुलिस प्रशासन को इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

Share This Article