Jharkhand Devghar News: देवघर पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते थे। गिरफ्तारी देवीपुर, मोहनपुर, पत्थरअड्डा और पालोजोरी थाना क्षेत्रों से हुई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड और 3 प्रतिबिंब सिम कार्ड बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खीरवातरी निवासी काजल दास (Kajal Das), आमगाछी (मोहनपुर) निवासी रामबाबू अंसारी (Rambabu Ansari), करेहया (पत्थरअड्डा) निवासी मिथुन दास (Mithun Das) और कुमगढ़ा (पालोजोरी) निवासी लालबाबू अंसारी (Lalbabu Ansari) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी ऑनलाइन ठगी के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और ऑनलाइन शॉपिंग में कैशबैक का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। ये फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते और KYC अपडेट करने या ATM बंद होने का झांसा देकर लोगों से उनके खाते और ATM की जानकारी हासिल कर पैसे उड़ा लेते थे।
देवघर पुलिस ने बताया कि बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ पहले से ही कई ऑनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज थीं। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है, और उनके नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।




