स्कूल के बाहर खड़ी वैन में लगी भीषण आग, भारी मशक्कत के बाद ….

0
30
Massive Fire Broke Out in a Van
Advertisement

Massive Fire Broke Out in a Van : धनबाद जिले के तेतुलमारी के ईस्ट बसुरिया के समीप डिनोबिली स्कूल के बाहर खड़ी मारुति वैन (Maruti Van) में सोमवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई।

आज इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते Van जलकर राख हो गई। हालांकि वैन में कोई बैठा नहीं था इस कारण किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

प्रत्यक्ष दर्शीयों की मानें तो Short Circuit के कारण आग लगने की बात कही जा रही है। स्थानीय लोगों की सूचना पर East Basuria OP पुलिस मौके पर पहुंची और सभी के सहयोग से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांसे ली। हालांकि तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी।