मुहर्रम जुलूस के मार्ग में बदलाव को ले दो गुटों में हो गई झड़प, 6 लोग घायल

0
35
Advertisement

“Clash Over Muharram Procession Route; 6 Injured”: झारखंड के धनबाद जिले में मुहर्रम जुलूस के मार्ग में परिवर्तन को लेकर दो गुटों के बीच झड़प में कम से कम छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना बुधवार रात वासेपुर के पांडरपाला इलाके में हुई।

उसने बताया कि Police ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए क्षेत्र में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक H.P. जनार्दन ने बताया कि Muharram जुलूस के मार्ग में परिवर्तन के कारण झड़प हुई।

आयोजकों ने दावा किया कि जलभराव के कारण मार्ग बदलना पड़ा।

SSP ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।