हाईवा के चपेट में आने से युवक की मौत

News Update
1 Min Read
1 Min Read

Youth Dies HighwayDumka जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका Rampurhat  के मुख्य मार्ग पर हरिपुर मोड़ के समीप एक बोल्डर लदे हाईवा की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

युवती की हालत गंभीर 

वहीं Bike सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इधर घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची व दोनों को shikarpada सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

वहीं युवती को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका रेफर कर दिया। फिलहाल युवती की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

बाइक का नंबर  बंगाल का

बताया जा रहा है कि दोनों युवक-युवती बाइक से shikarpada की ओर से आ रहे थें। इसी क्रम में Rampurhat की ओर जा रही बोल्डर लदी हाईवा से आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में बाइक में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बाइक का नंबर बंगाल का है। खबर लिखे जाने तक मृतक और घायल युवती की पहचान नहीं हो पायी थी।

- Advertisement -
Share This Article