गुमला में 200 गोवंशीय पशु बरामद, एक गिरफ्तार

0
12
animals
Advertisement

गुमला: जिले के कुरुमगढ थाना (Kurumgarh Police Station) क्षेत्र में पुलिस ने रविवार की देर रात एक बजे दो सौ गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है।

पुलिस ने मौक पर पशु ले जाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कुछ पशु तस्कर (Animal Smugglers) पुलिस को देख भाग खड़े हुए। जब्त पशुओं को थाना परिसर में लाकर रखा गया है।

बांग्लादेश पहुंचाया जाता है पशुओं को

उल्लेखनीय है कि झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य का सीमावर्ती क्षेत्र वर्षो से गोवंशीय पशुओं की तस्करी (Smuggling Of Cattle) का सुरक्षित जोन रहा है।

छत्तीसगढ़ से झारखंड और यहां से पश्चिम बंगाल के रास्ते सीधे बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंचाया जाता है।