झारखंड

हेमंत साेरेन करेंगे इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन

Hemant Soren : झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren 19 फरवरी को राजकीय Itkhori Festival का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी मंगलवार को Chatra उपायुक्त रमेश घोलप ने एक Press Conference में दी।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन महोत्सव की तैयारियों में जुटा है और स्थानीय, राज्यस्तरीय एवं बॉलीवुड कलाकारों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न सामाजिक और पारंपरिक आयोजनों की भी योजना बनाई गई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उप विकास आयुक्त Amarendra Kumar Sinha, अनुमंडल पदाधिकारी (सिमरिया) सन्नी राज, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद और जिला खेल पदाधिकारी तुषार रॉय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ईटखोरी महोत्सव झारखंड का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन है, जहां पर्यटन, कला, संस्कृति और लोक परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker