झारखंड

झारखंड : 3 माह पहले गायब हो गए थे पति-पत्नी, जंगल में मिला कंकाल, परिजनों ने…

सरायकेला: जनवरी में लापता हो गए थे पति-पत्नी। 3 महीने के बाद पुलिस (Police) ने उनका कंकाल जंगल से बरामद किया है। मामला सरायकेला खरसावां जिले (Seraikela Kharsawan district) के चौका थाना क्षेत्र का है।

दंपती का कंकाल मुटुदा जंगल में मिला है। इनकी पहचान सोमा मुंडा (Soma Munda) और एतवारी देवी के रूप में हुआ है।

मृतक के बेटे ने दी थी पुलिस को जानकारी

बताया जाता है कि मृतक दंपती का बेटा बाजू मुंडा ने अपने परिजनों के साथ चौका थाने (Chauka Thane) में जाकर रविवार को दो कंकाल मिलने की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि 3 माह पहले लापता मुटुदा गांव (Mutuda Village) निवासी दंपती सोमा मुंडा और एतवारी देवी के शव हैं।

बता दें कि मृत एतवारी देवी के भाई सनातन मुंडा ने चौका थाने में पड़ोसियों के खिलाफ हत्या (Murder) का मामला दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker