Latehar News: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने फरार वारंटी केदार यादव के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। बालूमाथ थाने के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस की एक टीम कांड संख्या 203/22 के प्राथमिकी अभियुक्त केदार यादव के महवाटांड़ गांव स्थित घर पहुंची और वहां उसकी दीवार पर इश्तेहार चस्पा किया।
पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने केदार यादव के परिजनों को सख्त हिदायत दी कि यदि वह जल्द ही न्यायालय या थाने में आत्मसमर्पण नहीं करता, तो उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर अमित कुमार और पुलिस बल के जवान शामिल थे।
क्या है मामला?
केदार यादव बालूमाथ थाना कांड संख्या 203/22 में नामजद अभियुक्त है और लंबे समय से फरार चल रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है ताकि फरार अभियुक्त को कानून के दायरे में लाया जा सके।


