Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 वर्षीय किशोरी से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चुन्नू हेम्ब्रम को रविवार (7 सितंबर 2025) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्या है मामला?
पीड़िता की मां ने शिकारीपाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, उनकी बेटी अपने मामा के घर पास के गांव गई थी। उस समय मामा का परिवार काम से बाहर था, और किशोरी घर में अकेली थी। तभी गांव का ही चुन्नू हेम्ब्रम वहां पहुंचा और किशोरी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी।
उसने किशोरी के साथ गलत काम करने की कोशिश भी की। उसी दौरान पड़ोस की एक लड़की वहां पहुंच गई और घटना को देखकर चिल्लाने लगी, जिसके बाद चुन्नू हेम्ब्रम मौके से भाग निकला।
पुलिस की कार्रवाई
शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी चुन्नू हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया और रविवार को उसे जेल भेज दिया।
पुलिस ने मामले में POCSO एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।