Jharkhand News: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश पर सहायक विद्युत अभियंता सत्यदेव कुमार ने बिजली चोरी के खिलाफ प्रखंड क्षेत्र के धनगड़ा, फुलवरिया, मिश्रौल, खधैया में छापेमारी अभियान चलाया।
बिजली चोरी का भंडाफोड़ किया। छापेमारी अभियान में 11 लोगों को अवैध रूप से कनेक्शन लेकर बिजली चोरी करते पकड़ा।
लिखित आवेदन देकर टंडवा थाना में मामला दर्ज कराया। इसमें राजकुमार साव 32765, संजय प्रसाद गुप्ता 21845, कैलाश गुप्ता 16385, गणेश प्रसाद गुप्ता 16385, सुदीप गुप्ता 16385, राकेश तिवारी 21845, जयप्रकाश तिवारी 21845, अजीत तिवारी 21845, मुकेश कुमार गुप्ता 16385, दिपक कुमार गुप्ता 16385, जीवलाल प्रजापति 16385 रूपए का जुर्माना लगाया गया है।




