38 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
27
SUICIDE FANSI
Advertisement

Itki Youth Committed Suicide : राजधानी रांची के इटकी (Itki ) थानांतर्गत कुंदी गांव निवासी 38 वर्षीय दीपक तिग्गा ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शनिवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दीपक तिग्गा परिवार के साथ रात का खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। और फिर रात में तौलिया फाड़कर मकान की छत में फंदा बनाकर झूल गया। सुबह जब नाश्ता के लिए परिवार वाले उसे उठाने गए तो अंदर से कमरे का दरवाजा बंद मिला। इसके बाद परिजन खिड़की खोलकर अंदर देखा तो वह फंदे से लटका मिला।

परिजनों का कहना है कि कुछ दिनों से शायद वह मानसिक तनाव में था और अचानक से उसने ज्यादा शराब भी पीना शुरू कर दिया था।