Jharkhand News: नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी डाही गांव में धनेश्वर साहू के घर 17-18 अगस्त 2025 की रात हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की थी। इस मामले में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटे गए जेवर, हथियार, और अन्य सामान बरामद किए हैं।
घटना और प्राथमिकी
घटना की सूचना मिलने पर नावाडीह थाने में कांड संख्या 57/25 के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बोकारो SP हरविंदर सिंह ने बुधवार, 27 अगस्त 2025 को प्रेस वार्ता में बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बेरमो SDPO के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया।
छापेमारी और गिरफ्तारी
SIT ने गुप्त सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर 26 अगस्त को धनबाद के ईस्ट बसुरिया में एक स्कॉर्पियो वाहन को रोका। पूछताछ में चार अपराधियों-विक्रम कुमार (भुलीडीह, धनबाद), धर्मेंद्र राय (गोविंदपुर, धनबाद), रवि कुमार महतो (ईस्ट बसुरिया, धनबाद), और हासिम शेख (महुदा, धनबाद)-ने अपराध स्वीकार किया। इनकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधी, किशन पंडित (धनबाद) और मुकेश सोनार (बोदरो, नावाडीह), भी गिरफ्तार किए गए।
ये सामान हुए बरामद
स्कॉर्पियो वाहन (JH10C7-8189)
एक सब्बल
5,000 रुपये नकद
10 ग्राम सोना और 470 ग्राम चांदी
दो देशी पिस्टल, एक कट्टा, एक कार्बाइन टाइप कट्टा, और छह जिंदा कारतूस
किशन पंडित के पास से हथियार बरामद हुए, जबकि मुकेश सोनार पर लूटे गए जेवर गलाने का आरोप है।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधियों में विक्रम कुमार और हासिम शेख पर कतरास, तेतुलमारी, नावाडीह, और चंदनकियारी थाना क्षेत्रों में डकैती और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। यह गिरोह अक्टूबर 2024 में चिरूडीह और जुलाई 2025 में धनबाद के ईस्ट बसुरिया में हुई डकैती में भी शामिल था।