Ranchi News: रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) ने मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 को 87 चिकित्सकों को प्रोन्नति दी। इस प्रोन्नति में 40 असिस्टेंट प्रोफेसरों को एसोसिएट प्रोफेसर, 28 एसोसिएट प्रोफेसरों को एडिशनल प्रोफेसर, और 13 एडिशनल प्रोफेसरों को प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत किया गया है।
इसके अलावा, छह चिकित्सकों को BCBR/BCMR उत्तीर्णता की शर्त पर प्रोन्नति दी गई है।
रिम्स में चिकित्सकों की प्रोन्नति के लिए नवंबर 2023 में साक्षात्कार आयोजित किए गए थे, लेकिन परिणाम अब तक लंबित थे। कई चिकित्सक 1 जुलाई 2023 से प्रोन्नति के लिए अर्हता रखते थे, जबकि कुछ ने 1 जुलाई 2024 तक अर्हता पूरी की थी।
प्रोन्नति की घोषणा के बाद रिम्स प्रबंधन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त हुए पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।
प्रोन्नत चिकित्सकों की सूची
13 चिकित्सकों एडिशनल प्रोफेसर से प्रोफेसर के पद पर हुई प्रोन्नति
डॉ. दीपाली सिंह
डॉ. प्रकाश कुमार
डॉ. अशोक कुमार शर्मा
डॉ. किरण त्रिवेदी
डॉ. नीलम नलिनी
डॉ. सुनील कुमार
डॉ. गोविंद कुमार गुप्ता
डॉ. पार्थ कुमार चौधरी
डॉ. अभा कुमारी
डॉ. लखन मांझी
डॉ. प्रशांत गुप्ता
डॉ. बिशुनप्रीत सिंह
डॉ. अजय कुमार शाही
28 चिकित्सकों को एसोसिएट प्रोफेसर से एडिशनल प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत किया गया
डॉ. सुषमा कुमारी
डॉ. प्रशांत कुमार
डॉ. देवेश कुमार
डॉ. रश्मि सिन्हा
डॉ. अभय कुमार
डॉ. मनोहर लाल प्रसाद
डॉ. निशीथ एम. पॉल एक्का
डॉ. समीर टोप्पो
डॉ. कृष्ण मुरारी
डॉ. राहुल प्रसाद
डॉ. सुनंदा झा
डॉ. उपेंद्र प्रसाद साहू
डॉ. मनोज कुमार पासवान
डॉ. सुनील कुमार महतो
डॉ. अभिषेक रंजन
डॉ. मुकेश कुमार
डॉ. सोनल सैगल
डॉ. अंकिता टंडन
डॉ. अर्पिता राय
डॉ. शांतला आर. नाइक
डॉ. अवनीन्द्र कुमार झा
डॉ. अमित वसंत महुली
डॉ. सुमित मोहन
डॉ. निशिता गर्ग
डॉ. स्वाति शर्मा
डॉ. संदीप कुमार
डॉ. सुरेंद्र कुमार
डॉ. ओम प्रकाश




