Jharkhand News: पुरनानगर मोहल्ले में सोमवार को 32 वर्षीय मूकबधिर नवीन कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त उनकी पत्नी सविता कुमारी वट सावित्री व्रत के लिए बरगद पूजा करने गई थी। लौटने पर पति की मौत की खबर से वह सदमे में चली गई।
कटर मशीन से तोड़ा दरवाजा, शव फंदे से लटका मिला
परिजनों के अनुसार, सुबह शौच के बाद नवीन ने घर में ताला लगाकर चाबी ससुर नंदलाल प्रसाद को दी। देर तक न लौटने पर शक हुआ। बेटी खुशबू ने बताया कि दूसरी चाबी गायब थी।
पुलिस ने कटर मशीन से कमरे का दरवाजा तोड़ा, जहां नवीन का शव फंदे से लटका मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
घर जमाई था नवीन, मानसिक तनाव की बात आई सामने
नवीन और सविता, दोनों मूकबधिर, की शादी 2011 में हुई थी। नवीन के माता-पिता का बचपन में निधन हो गया था, और वह ससुर नंदलाल के घर जमाई बनकर रहता था। उनके दो बच्चे हैं।
परिजनों ने बताया कि नवीन कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हुआ। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।