Jharkhand News: लोहरदगा जिले के भंडरा थाना रोड पर स्थित शुभम इंटरप्राइजेज में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। लोहे के पाइप और एंगल पट्टी उतारने के दौरान मजदूर हुसैन अंसारी (27) इनके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या हुआ उस दिन?
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 10 बजे शुभम इंटरप्राइजेज में हुसैन अंसारी लोहे के पाइप और एंगल पट्टी उतार रहा था। इसी दौरान भारी-भरकम सामान अचानक गिर गया और हुसैन उसके नीचे दब गया। साथी मजदूरों ने तुरंत एंगल पट्टी हटाकर उसे बाहर निकाला और भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही हुसैन ने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपाहुसैन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लोहरदगा भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
हुसैन भंडरा थाना क्षेत्र के कुम्हारिया अंबाटोली गांव का रहने वाला था। उसके पीछे दो छोटे बच्चे-एक तीन साल का और दूसरा छह महीने का-छोड़ गए हैं। हादसे की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


