Jharkhand News: जमशेदपुर के MGM थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह छोटा बांकी डैम में एक दुखद हादसा हुआ। घोड़ाबांधा के रहने वाले 30 साल के मजदूर सागर मुर्मू की नहाते वक्त पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गई।
इस घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया और डैम की सेफ्टी पर सवाल उठने लगे हैं।
सुबह 9 बजे हुआ हादसा, दोस्तों की कोशिश नाकाम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सागर सुबह करीब 9 बजे अपने दो दोस्तों के साथ छोटा बांकी डैम में नहाने गया था। अचानक उसका पैर फिसला और वो गहरे पानी में चला गया।
दोस्तों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके। स्थानीय लोगों ने तुरंत MGM थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सागर के शव को पानी से बाहर निकाला। उसे फौरन MGM अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का इकलौता कमाने वाला था सागर
सागर मुर्मू मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था और घर का सबसे छोटा बेटा था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार वाले डैम पर पहुंचे।
गम में डूबे परिजनों ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर तुरंत अंतिम संस्कार की इच्छा जताई। पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज किए और मामले की जांच शुरू कर दी है।