Jharkhand News: ढाब थाना क्षेत्र के डोमचांच-सतगावां मुख्य मार्ग पर ढाब जंगल में मंगलवार रात गिट्टी के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब से लदा एक हाईवा (JH-05CJ-5456) अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में गिट्टी सड़क पर बिखर गई और उसके नीचे छिपाई गई शराब की पेटियां साफ नजर आने लगीं। पुलिस ने मौके से करीब 100 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है।
पुलिस की सतर्कता से साजिश नाकाम
ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों से सूचना मिली थी कि डोमचांच से सतगावां की ओर गिट्टी के नीचे शराब छिपाकर ले जाई जा रही है। इसके आधार पर थाना के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। हाईवा को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की।
थोड़ी दूर आगे घाटी के तीखे मोड़ पर हाईवा अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। चालक जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
शराब और हाईवा जब्त, जांच जारी
पुलिस ने हाईवा को कब्जे में लेकर उसमें लदी करीब 100 पेटी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब जब्त की। शराब की गिनती और अनुमानित कीमत का आकलन किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि हाईवा के नंबर प्लेट के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है।
क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को खाई से निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की नजर
यह घटना कोडरमा में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है। हाल के महीनों में झारखंड और पड़ोसी राज्यों में शराब तस्करी की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें तस्कर गिट्टी या अन्य सामानों के नीचे शराब छिपाकर ले जाते हैं।
पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू की है ताकि तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।