Jharkhand News: पलामू जिले के पिपराटाड़ थाना क्षेत्र के गांगो गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छह वर्षीय बच्ची रागिनी कुमारी को कोबरा सांप ने डस लिया। परिजनों ने न केवल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, बल्कि सांप को भी पकड़कर एक प्लास्टिक के डब्बे में बंद करके साथ ले गए। यह घटना बुधवार सुबह की है, जब बच्ची अपने घर की चौकी पर बैठी थी।
अस्पताल में हड़कंप
परिजन बच्ची और सांप को लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH) पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि बच्ची को इसी कोबरा सांप ने डसा है। डब्बे में बंद सांप को देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया, हालांकि सांप सुरक्षित रूप से बंद होने के कारण कोई अफरा-तफरी नहीं हुई। डॉक्टरों ने तुरंत बच्ची को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया और इलाज शुरू किया। फिलहाल बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
क्यों लेकर पहुंचे सांप
परिजनों ने बताया कि उन्होंने सांप को इसलिए अस्पताल लाया ताकि डॉक्टर सांप को देखकर उसके जहर की प्रकृति समझ सकें और बच्ची का सटीक इलाज कर सकें। पलामू में सांप के काटने की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है, और जिले में कोबरा, करैत, और रसेल वाइपर जैसे जहरीले सांप आम हैं।