Jharkhand News: झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के खांडी गांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 20 वर्षीय युवक सचिन कुमार की मौत हो गई। मृतक खांडी गांव के निवासी राजेंद्र ठाकुर का पुत्र था। घटना दोपहर करीब 3 बजे की है, जब जोरदार बारिश और गर्जन के बीच यह हादसा हुआ।
क्या हुआ था?
स्थानीय लोगों के अनुसार, सचिन कुमार अपने घर के पास था, तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में वह आ गया। ग्रामीणों ने तुरंत उसे इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।