Crime News Jharkhand: लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के सोस गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। 25 साल के उपेंद्र उरांव, जो लातेहार के जालिम गांव का रहने वाला था, की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
उपेंद्र अपने रिश्तेदार की बारात में शामिल होने सोस गांव आया था।
क्या हुआ उस सुबह?
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात जालिम गांव से एक बारात सोस गांव पहुंची थी, जिसमें उपेंद्र भी शामिल था। शुक्रवार सुबह वह अपने एक दोस्त के साथ तालाब के पास शौच के लिए गया।
इसी दौरान उसका चचेरा भाई वहां पहुंचा और उपेंद्र की कनपटी पर रिवॉल्वर सटाकर गोली चला दी। गोली लगते ही उपेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वारदात के बाद आरोपी रिवॉल्वर लहराते हुए फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही DSP अरविंद कुमार और चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उपेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। DSP अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के साथ-साथ फरार आरोपी की तलाश में सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है।
इस घटना ने बारात के जश्न को मातम में बदल दिया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, और हत्या के पीछे की वजह को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
पुलिस ने अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जल्द ही मामले में प्रगति की उम्मीद जताई जा रही है।




