Anti Corruption Bureau: गिरीडीह जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने करारा प्रहार करते हुए भूमि सुधार उपसमाहर्ता (LRDC) कार्यालय में बड़ा खुलासा किया।
खोरी महुआ स्थित LRDC ऑफिस में तैनात क्लर्क मनीष कुमार भारती को ACB की स्पेशल टीम ने 10 हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा।
मनीष कुमार भारती ने इलाही मियां (पत्नी झुना खातून) से म्यूटेशन अपील वाद निबटाने के एवज में घूस की डिमांड की थी। इलाही मियां ने इस गंदे खेल को बर्दाश्त नहीं किया और धनबाद ACB को मामले की पक्की खबर दी। ACB ने तेज-तर्रार जांच शुरू की और शिकायत को सॉलिड पाया।
शुक्रवार को ACB की हाई-अलर्ट टीम ने गिरीडीह के LRDC कार्यालय में सर्जिकल स्ट्राइक की और मनीष को 10 हजार रुपये कैश के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया।
फिलहाल, ACB की टीम क्लर्क से गहन पूछताछ में जुटी है ताकि इस भ्रष्टाचार के जाल की और गहरी तहकीकात हो सके। गिरीडीह में इस बोल्ड कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में खलबली मच गई है।