Anti Corruption Bureau: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) हजारीबाग ने शुक्रवार को कोडरमा सर्किल ऑफिस (CO) परिसर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद को 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई बेकोबार निवासी बहादुर राणा की शिकायत पर की गई, जिन्हें जमीन के रजिस्ट्रेशन के लिए घूस देने का दबाव बनाया जा रहा था।
क्या है मामला?
बहादुर राणा ने 19 जनवरी 2023 को कोडरमा अंचल अधिकारी को 5 एकड़ 62 डिसमिल जमीन (पंजी 2) और खाता संख्या 294, रकवा 91 डिसमिल के प्लॉट को ऑनलाइन चढ़ाने व रसीद जारी करने के लिए आवेदन दिया था।
कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने 18 फरवरी 2025 को उपायुक्त (DC) कोडरमा को शिकायत दी। जब राणा ने सुरेंद्र प्रसाद से संपर्क किया, तो उसने काम कराने के लिए 50,000 रुपये की मांग की।
राणा ने घूस देने से इनकार कर ACB हजारीबाग में शिकायत दर्ज की।
ACB ने बिछाया जाल
शिकायत के बाद ACB ने मामले की जांच की और पाया कि सुरेंद्र प्रसाद ने राणा से 45,000 रुपये रिश्वत मांगी थी, जिसमें पहली किस्त के रूप में 2 मई 2025 को 10,000 रुपये लेने की बात तय हुई।
ACB इंस्पेक्टर विजय कुमार की अगुआई में हजारीबाग की ट्रैप टीम ने कोडरमा CO ऑफिस में छापा मारा और सुरेंद्र को 10,000 रुपये लेते रंगे हाथ धर दबोचा।