Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के खरवारडीह टोला, ढाब गांव में अंधविश्वास के चलते 53 वर्षीय कर्मदेव यादव की हत्या का मामला सामने आया है।
5 मई 2025 को गोतिया परिवार के पांच लोगों ने तंत्र-मंत्र का आरोप लगाकर कर्मदेव को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इलाज के दौरान मंगलवार, 6 मई की देर रात रांची के रिम्स अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
अंधविश्वास के चलते हमला
मृतक के छोटे भाई राजेंद्र यादव ने बताया कि 5 मई को गोतिया परिवार के शिवराज यादव, देवराज यादव, धनराज यादव, मनराज यादव, और चंदेव यादव उनके घर आए।
आरोपियों ने दावा किया कि कर्मदेव यादव ने तंत्र-मंत्र के जरिए उनके भांजे की जान ले ली। इसके बाद उन्होंने कर्मदेव पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
हमले में कर्मदेव गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए रांची RIMS रेफर कर दिया।
रिम्स में इलाज के दौरान कर्मदेव की मौत के बाद परिजन शव को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। अस्पताल पुलिस चौकी के ASI सुशीला टीयू और पुलिस जवान महेंद्र कुमार व विकास कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।




