MP जयंत सिन्हा के बाद अब अपने एक MLA को BJP ने दिया नोटिस, जानिए वजह…

Digital Desk

Notice to MLA Raj Sinha : चंद दिन पहले BJP ने अपने हजारीबाग (Hazaribagh) सांसद जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) को नोटिस जारी किया था। अब उसने अपने एक MLA को नोटिस (Notice) जारी किया है।

चुनाव कार्यक्रमों में भाग नहीं लेने और वोट (Vote) नहीं देने को लेकर जयंत सिंह (Jayant Sinha) को नोटिस जारी किया गया था।

अब धनबाद (Dhanbad) के विधायक राज सिन्हा (MLA Raj Sinha) को और पांच अन्य डिविजनल हेड को नोटिस जारी किया गया है।

पार्टी को नुकसान पहुंचाने की आशंका के मद्देनजर ऐसा करने की बात कही जा रही है।

झारखंड बीजेपी के महासचिव आदित्य प्रसाद साहू (Aaditya Prasad Sahu) ने विधायक और अन्य सदस्यों को नोटिस थमाते हुए उनसे पूछा है कि आखिर वो हजारीबाग और धनबाद (Dhanbad) में पार्टी और पार्टी के लिए चुनाव प्रचार (Election Campaign) में दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज सिन्हा ने इस मसले पर कहा है कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर मीटिंग आयोजित कर रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने इस बात से भी इनकार कर दिया है कि वो पार्टी के कार्यों में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

राज सिन्हा धनबाद में पार्टी का प्रबंधन संभाल रहे लोगों पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस चुनाव में पार्टी के द्वारा कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

x