Jharkhand News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने नई प्रदेश कमिटी की घोषणा की है और इसके लिए आधिकारिक पत्र जारी किया गया।
इस अवसर पर पार्टी नेतृत्व ने संगठन को मजबूत और व्यापक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की हैं।
महताब आलम को मिली बड़ी जिम्मेदारी
नई कमिटी में महताब आलम को प्रदेश महासचिव (संगठन) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियुक्ति के बाद महताब आलम ने कहा, “मैं प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर और पूरे पार्टी नेतृत्व का आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी।
मैं पूरी निष्ठा और मेहनत से AIMIM के विचारों को जनता तक पहुँचाने और संगठन को मजबूत करने का कार्य करूँगा। नई कमिटी के सभी साथियों को हार्दिक बधाई।”
संगठन को मजबूती पर जोर
AIMIM झारखंड को भरोसा है कि नई प्रदेश कमिटी पार्टी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने, संगठन को मजबूत करने और जनहित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाएगी।