Accident News: मांडर-बुढ़मू मुख्य पथ पर 19 मई को हात्मा के पास हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 23 वर्षीय अनुपनी कुमारी की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मिशन स्थित कांस्टेंट लिवन्स अस्पताल में मौत हो गई। अनुपनी करगे में अपने रिश्तेदार के यहां मंडा पूजा में शामिल होने आई थी।
पूजा के अगले दिन वह घूमने गई थी और लौटते समय हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।




