सावधान! सड़क पर खुलेआम सिगरेट पीने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना

0
26
No Smoking Day Know the idea behind celebrating No Smoking Day, follow these measures and get rid of smoking addiction in a pinch
Advertisement

Fine for Cigarette Smokers : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले में एक बार फिर से सड़क पर खुलेआम सिगरेट (Cigarette) पीने वालों से जुर्माना वसूलने का अभियान शुरू होगा। सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

बताते चलें जिले में अप्रैल से खुले में Cigarette पीने वालों से जुर्माना वसूलने का अभियान बंद है। इससे पूर्व एक लाख 30 हजार से ज्यादा राशि Cigarette पीने वालों से जुर्माना (Fine) के तौर पर वसूला गया था। बताया जाता है प्रखंड, नगर निकाय और थाना स्तर पर भी सिगरेट पीने और खुदरा बेचने वालों से जुर्माना वसूला जाता है।