Jharkhand News: कदमा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही ऑटो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए SSP के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और सात चोरी के ऑटो सहित अन्य सामान बरामद किए गए।
क्या है मामला?
19 अगस्त 2025 को कदमा थाने में कांड संख्या 75/2025 के तहत मोहम्मद फरीद के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी SP कुमार शिवाशीष ने बताया कि DSP नगर-2 के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया।
छापेमारी और बरामदगी
20 अगस्त को कपाली ओपी क्षेत्र के गौसनगर में रईस अंसारी के घर पर छापेमारी की गई, जहां से एक चोरी का ऑटो, 16 नंबर प्लेट, दो आरसी कार्ड, गियर चैंबर, जैक, ब्लॉक, ब्रेक ड्रम, हेड, पेनियन, पाना, कटिंग मशीन, ड्रिल मशीन, खुला इंजन, और ऑटो का हुड सहित अन्य टूटे-फूटे पुर्जे बरामद किए गए।
26 अगस्त को रईस अंसारी (40 वर्ष, गौसनगर, कपाली) को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर तीन और चोरी के ऑटो बरामद किए गए। पूछताछ में दो अन्य अपराधी, सौकत अली (27 वर्ष, इस्लामनगर, चांदनी चौक, कपाली) और मोहम्मद असगर उर्फ लारिया (ग्रीन वैली, आजादनगर), को भी चोरी के ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया।
कैसे करते थे चोरी?
पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी किए गए ऑटो रईस अंसारी को सौंपे जाते थे, जो उनके इंजन पार्ट्स बदलता, रंग करवाकर नया रूप देता, और डुप्लीकेट आरसी व नकली नंबर प्लेट लगाकर 70,000 से 80,000 रुपये में बेच देता था। इस कार्रवाई से जिले में दर्ज कई ऑटो चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार तीनों अपराधियों-रईस अंसारी, सौकत अली, और मोहम्मद असगर—का आपराधिक इतिहास रहा है, और इनके खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।




