Homeझारखंडचोरी करने गए तीन चोर आग में झुलसे, एक की मौत

चोरी करने गए तीन चोर आग में झुलसे, एक की मौत

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Three Thieves Burnt In Latehar: बालूमाथ के पकरी गांव (Pakri village) में बालकेश्वर साहू की किराना दुकान है। शुक्रवार की देर रात तीन चोर दुकान में चोरी करने गये थे।

चोर मोमबत्ती जलाकर नकदी और कीमती सामान तलाश रहे थे। इसी बीच एक चोर का पैर दुकान में रखे पेट्रोल के गैलन से टकरा गया, जिससे उसके हाथ से मोमबत्ती छिटक कर पेट्रोल के गैलन पर गिर गयी।

जैसे ही Petrol का डिब्बा मोमबत्ती के संपर्क में आया, उसमें आग लग गई। इस आग से तीनों चोर बुरी तरह झुलस गए। जिससे एक चोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

हल्ला सुनकर उठे लोग

इधर, आग लगने के बाद चोरों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। जिससे आसपास के लोग जाग गए। दुकान में भी आग लगी हुई थी।

गंभीर रूप से घायल चोर किसी तरह घर से बाहर निकलने में सफल रहे। घायल चोर ने लोगों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृत चोर के शव को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि एक घायल चोर को इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल (Balumath Hospital) भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक घायल चोर 75 फीसदी से ज्यादा जल चुका है।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही

तीनों चोर नाबालिग हैं। वहीं मृत चोर पकरी गांव का ही रहने वाला था। इस संबंध में बालूमाथ DSP आशुतोष सत्यम ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

तीसरे चोर को जबरदस्ती लाए थे दोनों

घायल एक चोर ने बताया कि वह लातेहार थाना क्षेत्र के डीही मुरुप गांव का रहने वाला है। वह अपने एक रिश्तेदार के घर पकरी आया था।

देर रात पकरी के ही रहने वाले उसके दो दोस्तों ने उससे कहा कि उन्हें कुछ काम है, इसलिए साथ चलो। जिसके बाद वह अपने दोनों साथियों के साथ चला गया, लेकिन बाद में उसे पता चला कि सभी लोग चोरी करने आये हैं।

घायल चोर ने बताया कि उसका एक दोस्त हाथ में मोमबत्ती लेकर पैसे ढूंढ रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और मोमबत्ती Petrol के डिब्बे पर गिर गई, जिससे अचानक आग लग गई। उसने बताया कि वह दुकान के मुख्य दरवाजे के पास खड़ा था, जबकि उसके दोनों साथी दुकान के बीच में खड़े थे। इससे दोनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

spot_img

Latest articles

असम में बहुविवाह अब अपराध, विधानसभा में पास हुआ ऐतिहासिक बिल, दोषी को 10 साल की सजा

Polygamy is now a crime in Assam : असम विधानसभा ने गुरुवार को बहुविवाह...

YouTuber शादाब जकाती गिरफ्तार, Video मेंअश्लील कंटेंट में इस्तेमाल करने का आरोप

YouTuber Shadab Jakati arrested : मेरठ पुलिस ने YouTuber शादाब जकाती को गिरफ्तार किया...

झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से 11 दिसंबर तक मांगी जांच रिपोर्ट

Jharkhand High Court : हजारीबाग में करीब 450 एकड़ वन भूमि को रैयती बताकर...

रांची पुलिस टीम पर फायरिंग मामला, आरोपी हरिस अंसारी की जमानत याचिका खारिज

Ranchi Police Firing Case : रांची पुलिस पर फायरिंग के आरोप में जेल में...

खबरें और भी हैं...

YouTuber शादाब जकाती गिरफ्तार, Video मेंअश्लील कंटेंट में इस्तेमाल करने का आरोप

YouTuber Shadab Jakati arrested : मेरठ पुलिस ने YouTuber शादाब जकाती को गिरफ्तार किया...

झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से 11 दिसंबर तक मांगी जांच रिपोर्ट

Jharkhand High Court : हजारीबाग में करीब 450 एकड़ वन भूमि को रैयती बताकर...