BCCL कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बीते कई दिनों से…

0
25
BCCL Worker Committed Suicide
Advertisement

BCCL Worker Committed Suicide : धनबाद जिले के रामकनाली थानांतर्गत केशलपुर श्रमिक कॉलोनी (Keshalpur Shramik Colony) निवासी BCCL कर्मी 47 वर्षीय शिवनाथ महतो उर्फ पानू ने गुरुवार की अहले सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH Dhanbad भेज दिया।

कई दिनों से पत्नी से चल रहा था विवाद

घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शिवनाथ महतो की बड़ी बेटी सुबह चार बजे जब उठी, तो पिता को फंदे से लटका देखा। इसके बाद उसने शोर मचाकर परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया।

शिवनाथ महतो घर में अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहता था। आपसी विवाद के कारण उसकी पत्नी कई दिनों से अलग रह रही थी। आत्महत्या का कारण भी पति-पत्नी के बीच विवाद ही बताया जा रहा है।