Jharkhand News: पश्चिम सिंहभूम जिले के गुवा और जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान बड़ाजामदा (गुवा) और जगन्नाथपुर से 13.650 लीटर बियर, 1.800 लीटर विदेशी शराब और 7 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई। अभियान में तीन लोगों—रुपिन पिंगुआ, संतोष उरांव और भागीरथी उरांव-को गिरफ्तार किया गया।
उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने बताया कि सहायक उत्पाद आयुक्त को गुप्त सूचना मिली थी कि इन क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। इसके आधार पर विशेष टीम ने छापेमारी की।
गुवा के बड़ाजामदा से रुपिन पिंगुआ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि जगन्नाथपुर से पकड़े गए संतोष और भागीरथी उरांव से पूछताछ जारी है।


