Jharkhand News: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूर्या हांसदा के कथित एनकाउंटर और नगड़ी में RIMS-2 प्रोजेक्ट के लिए आदिवासी रैयतों की जमीन अधिग्रहण के खिलाफ 11 सितंबर 2025 को राज्य के 216 प्रखंडों में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
BJP के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के बाद सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सूर्या हांसदा की हत्या का आरोप, CBI जांच की मांग
मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर सूर्या हांसदा की “नृशंस हत्या” का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हांसदा, जो बोरियो विधानसभा से चार बार चुनाव लड़ चुके सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता थे, 250 से अधिक गरीब आदिवासी बच्चों को मुफ्त शिक्षा और आवास प्रदान करते थे। मरांडी ने दावा किया कि अवैध खनन माफियाओं और बिचौलियों ने हांसदा को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची।
उन्हें देवघर के मोहनपुर ले जाकर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया, और उनके शरीर पर बड़े-बड़े निशान मिले। मरांडी ने सवाल उठाया कि कथित एनकाउंटर स्थल पर खून के छींटे तक नहीं मिले, जो इसे “सुनियोजित हत्या” साबित करता है।
उन्होंने कहा, “अगर सरकार का दावा है कि पुलिस निर्दोष है, तो सूर्या हांसदा की मौत की CBI जांच कराई जाए।” BJP ने इस मामले में पहले भी विधानसभा में हंगामा किया था और अब सड़कों पर उतरने की तैयारी है।
RIMS-2 भूमि अधिग्रहण पर विवाद
मरांडी ने नगड़ी में RIMS-2 (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) प्रोजेक्ट के लिए आदिवासी रैयतों की खेतीहर जमीन के जबरन अधिग्रहण की निंदा की। उन्होंने कहा कि 1955-56 में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के लिए इस जमीन का अधिग्रहण हुआ था, लेकिन तत्कालीन बिहार सरकार ने रैयतों के विरोध के बाद जमीन नहीं लेने का वादा किया था। इसके बावजूद, हेमंत सरकार अब इसे RIMS-2 के लिए ले रही है। मरांडी ने बताया कि 24 अगस्त को रैयतों ने कंटीले बाड़ हटाकर हल चलाकर विरोध जताया था।


