Jharkhand News: दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के संचालन में 23 से 29 जून 2025 तक बदलाव की घोषणा की है। इनमें कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, कुछ आंशिक रूप से रद्द होंगी, जबकि कुछ के मार्ग और प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। टाटानगर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है ताकि वे असुविधा से बच सकें।
रद्द होने वाली ट्रेनें
रेलवे के अनुसार, आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर (ट्रेन नंबर 68046/68045), जो टाटानगर से होकर गुजरती है, 23, 24, 26 और 28 जून को पूरी तरह रद्द रहेगी। इसके अलावा, टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू (ट्रेन नंबर 68056/68060) 24 और 28 जून को आद्रा में ही समाप्त और शुरू होगी, जिससे आद्रा से आगे की सेवा उपलब्ध नहीं होगी।
जंगलमहल-धनबाद-जंगलमहल मेमू (ट्रेन नंबर 18019/18020) भी 23 और 25 जून को रद्द रहेगी। वहीं, बोंगांव-चांदपुरा-बोंगांव मेमू (ट्रेन नंबर 68079/68080) 23 और 29 जून को महलीखाना तक ही चलेगी, और महलीखाना से चांदपुरा के बीच की सेवा रद्द रहेगी।
रूट और समय में बदलाव
टाटानगर-हाटिया एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18601) 24 जून को अपने नियमित मार्ग (चांडिल–परसनाथ–कांसजोड़–मुरी) के बजाय परिवर्तित मार्ग (चांडिल–गोविंदपुर रोड–मुरी) से चलेगी।
इस बदलाव के कारण कई स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेगी, इसलिए यात्रियों को सतर्क रहना होगा।
खड़गपुर-हाटिया एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18035), जो टाटानगर से होकर गुजरती है, 23, 26 और 27 जून को खड़गपुर से दो घंटे विलंब से रवाना होगी।
हाटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18036) 24, 25, 28 और 29 जून को हाटिया से दो घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।


