Jharkhand News: भाकपा माओवादियों ने 23 मई की मध्यरात्रि से ‘नक्सलबाड़ी लड़ाई सप्ताह’ शुरू किया, जो 29 मई तक चलेगा। इस सूचना के बाद पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा इंतजामों के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूर्व-मध्य रेलवे ने एक पत्र के जरिए पुलिस मुख्यालय को इस सप्ताह के दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों, कैंपों और अन्य स्थानों पर हमले की आशंका जताई है।
पत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का अनुरोध किया गया। इसके मद्देनजर ATS को नक्सली गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।