Huge mango tree falls on Ambulance : दुमका रामपुरहाट मार्ग में शिकारीपाड़ा कॉलेज (Shikaripada College) के पास अचानक एक विशाल आम का पेड़ सड़क किनारे एंबुलेंस पर गिर गई।
हालांकि इस घटना में एंबुलेंस में सवार मरिज बाल-बाल बच गया। वहीं एंबुलेंस के चालक को हल्की चोटे आई है। Ambulance में दूधाकांदर से ले जा रहे हैं डायरिया पीड़ित मरीज को अस्पताल लाया जा रहा था।
वहीं घटना के बाद दुमका रामपुरहाट मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर पेड़ को हटाया और मरीज को अस्पताल भिजवाया।