Jharkhand News: झारखंड के नामकुम थाना एरिया के हाहाप गांव में जमीन विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। सोमवार रात को लंबे समय से चले आ रहे डिस्प्यूट में कुछ लोगों ने बुजुर्ग मंगल मुंडा पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर घायल मंगल को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
पुराना लैंड इश्यू, रात में भड़का झगड़ा
पुलिस के मुताबिक, मंगल मुंडा और गांव के कुछ लोगों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। सोमवार रात फिर से बहस हो गई, जो हिंसा में बदल गई। हमलावरों ने लाठियों से पीट दिया, जिससे मंगल को सिर और बॉडी पर गंभीर चोटें आईं। फैमिली ने उन्हें नामकुम सदर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही ब्रेथ लास्ट कर दिया।
पोस्टमॉर्टम और इंक्वायरी शुरू
घटना की खबर लगते ही नामकुम थाना पुलिस साइट पर पहुंची। शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया, “दो लोगों को डिटेन किया है, उनके स्टेटमेंट्स रेकॉर्ड हो रहे हैं। फॉरेंसिक टीम भी इविडेंस कलेक्ट कर रही है।” गांव में टेंशन है, लेकिन पोलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी।


