Bihar News: शहर के साधु चौक मुहल्ले में 23 मई की रात एक शादी समारोह उस समय हिंसा और अफरातफरी में बदल गया, जब ‘लौंडा नाच’ के लिए आए किन्नर समुदाय के लोगों ने मंडप से दूल्हे का अपहरण कर लिया। इस दौरान दुल्हन, उसकी मां समेत कई परिजनों के साथ मारपीट की गई और घर से गहने, नकदी व अन्य कीमती सामान लूट लिए गए। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
दुल्हन के परिवार में दहशत
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली निवासी सुरेंद्र शर्मा की बेटी की शादी के लिए साधु चौक में बारात आई थी। बारातियों के मनोरंजन के लिए ‘लौंडा नाच’ का आयोजन किया गया था। रात करीब 2 बजे नाच के दौरान बारातियों और नाच पार्टी के कुछ सदस्यों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया। किन्नर समुदाय के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और दुल्हन के घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान दुल्हन और उसकी मां समेत कई महिलाएं घायल हो गईं। हमलावरों ने घर से गहने, नकदी और कीमती सामान लूट लिए। स्थिति तब और बिगड़ गई, जब मंडप में बैठे दूल्हे को पीटकर जबरन गाड़ी में बिठाकर अगवा कर लिया गया।
पुलिस ने 10 घंटे में दूल्हे को सीवान से किया बरामद
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर तब तक फरार हो चुके थे। गोपालगंज पुलिस ने दूल्हे के मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की और 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया।
दूल्हे की बरामदगी के बाद दुल्हन की विदाई की रस्म पूरी की गई। गोपालगंज SP अवधेश दीक्षित ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम गठित की गई है। दोषियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
टेंट की कुर्सियां, फर्नीचर तोड़ी
हमलावरों ने शादी समारोह में जमकर उत्पात मचाया। टेंट की कुर्सियां, फर्नीचर और बिजली की लाइटें तोड़ दी गईं, साथ ही कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
दुल्हन के परिवार और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। दुल्हन सदमे में है और परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
विवाद की वजह बना लौंडा नाच पार्टी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाद का कारण लौंडा नाच पार्टी और बारातियों के बीच भुगतान को लेकर हुआ झगड़ा बताया जा रहा है।
एक डांसर, मुस्कान किन्नर, इस झड़प में घायल हो गई थी, जिसके बाद उसने अपनी टीम को बुलाया और हंगामा बढ़ गया। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।