Fake notes worth 2 crore recovered in Ranchi: रांची की सुखदेवनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2 करोड़ रुपये के जाली नोट (Fake Currency) बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर की गई।
कोतवाली पुलिस उपाधीक्षक (DSP) प्रकाश सोय ने शनिवार को प्रेस वार्ता (Press Conference) में बताया कि बिहार से रांची आने वाली एक बस में जाली नोटों की बड़ी खेप लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी।
छापेमारी और बरामदगी
सूचना के आधार पर पुलिस ने रातू रोड स्थित न्यू मार्केट बस स्टैंड के पास बिहार से आने वाली चंद्रलोक बस की रेकी (Surveillance) शुरू की। इस दौरान कुछ लोग बस से तीन कार्टून उतारकर एक सफेद लग्जरी कार (Luxury Car) में रखने लगे।
पुलिस ने तुरंत छापेमारी (Raid) कर इन कार्टूनों की तलाशी ली, जिसमें 500-500 रुपये के 42 बंडल जाली नोट बरामद हुए। DSP प्रकाश सोय ने बताया कि प्रत्येक बंडल में ऊपर और नीचे एक-एक असली नोट रखकर बाकी जाली नोट भरे गए थे, ताकि शक न हो। इन नोटों की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है।
दो आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली कनेक्शन
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोहम्मद साबिर उर्फ राजा और साहिल कुमार उर्फ करण को रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested) किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह जाली नोटों का कारोबार (Counterfeit Racket) दिल्ली के एक संगठित आपराधिक गिरोह (Organized Crime Syndicate) द्वारा संचालित किया जा रहा था, जिसका सरगना नीरज कुमार चौधरी है।
नीरज दिल्ली से फोन और व्हाट्सएप के जरिए मोहम्मद साबिर और साहिल को नकली नोट सप्लाई करता था। ग्राहकों से इन नोटों के बदले 40,000 से 50,000 रुपये लिए जाते थे, और गिरोह के सदस्यों को 20-30% कमीशन (Commission) मिलता था।


