Fake Currency: रांची की सुखदेवनगर थाना पुलिस ने न्यू मार्केट बस स्टैंड पर खड़ी एक बस से करीब 2 करोड़ रुपये के जाली नोट (Fake Currency) बरामद किए हैं। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) सह रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली उपाधीक्षक (DSP) प्रकाश सोए के नेतृत्व में की गई।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना से रांची आने वाली एक बस में भारी मात्रा में जाली नोट लाए जा रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर SSP चंदन सिन्हा ने तुरंत DSP प्रकाश सोए के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की।
शनिवार (23 अगस्त 2025) की सुबह पुलिस ने न्यू मार्केट बस स्टैंड पर छापेमारी (Raid) की। तलाशी के दौरान एक बस से तीन बक्सों में बंद जाली नोटों की बड़ी खेप बरामद हुई, जिनकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये है।
दिल्ली कनेक्शन और संगठित गिरोह का खुलासा
पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक लग्जरी कार (Luxury Car) भी जब्त की, जिसमें बक्सों को ले जाया जा रहा था। बरामद नोटों में 500 रुपये के जाली नोट शामिल थे, जिनके बंडलों के ऊपर और नीचे असली नोट रखे गए थे ताकि शक न हो।
पूछताछ में पता चला कि इस नकली नोट रैकेट (Counterfeit Racket) का सरगना दिल्ली का रहने वाला नीरज कुमार चौधरी है, जो मोहम्मद साबिर उर्फ राजा और साहिल कुमार उर्फ करण के जरिए नोटों की सप्लाई करता था। पुलिस का मानना है कि यह एक संगठित आपराधिक गिरोह (Organized Crime Syndicate) का हिस्सा है, जो बाजार में जाली नोट खपाने की साजिश रच रहा था।
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ (Interrogation) कर रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके।
बरामद नोटों की फॉरेंसिक जांच (Forensic Investigation) भी शुरू की गई है, ताकि उनकी गुणवत्ता और प्रामाणिकता का आकलन हो सके। DSP प्रकाश सोए ने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि पुलिस गिरोह के दिल्ली कनेक्शन की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।


